Haryana

हिसार : उधार लिए पैसे वापस मांगे तो महिला ने बिहार बुलाकर पति व भाइयों से करवा दी हत्या

कापड़ो निवासी प्रवीण का हत्यारोपी सुमित स्पेशल स्टाफ पुलिस की गिरफ्त में, जानकारी देते  डीएसपी रविन्द्र सांगवान।

हांसी पुलिस ने सुलझाई गुमशुदा के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी कापड़ो से लापता युवक की बिहार में की गई थी हत्यागुरुग्राम की एड कंपनी में काम करते वक्त युवक की बिहार की महिला से हुई थी दोस्ती

हिसार, 28 जून (Udaipur Kiran) । नारनौंद थाना के गांव कापड़ो के रहने वाले कारोबारी प्रवीण टंडन की बिहार के जिले मुंगेर में दो जनवरी को चाकुओं में गोदकर हत्या कर दी गई। हांसी स्पेशल स्टाफ पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर की इस गुत्थी को सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी रविन्द्र सांगवान ने शनिवार को स्पेशल स्टाफ पुलिस कार्यालय में पत्रकार वार्ता में बताया कि कापड़ो निवासी प्रवीण 31 दिसंबर को बिना किसी को कुछ बताए घर से चला गया था और काफी दिनों तक जब वह घर नहीं लौटा तो उसके पिता जी 17 जनवरी को उसके पिता जी नारनौंद थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। नारनौंद पुलिस ने प्रवीण की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसको काफी तलाश किया लेकिन उसका कहीं कोई अता-पता नहीं चला। पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने 13 जून को गुमशुदगी के इस मामले की जांच हांसी स्पेशल स्टाफ पुलिस इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रविकांत को सौंप दी। स्पेशल स्टाफ पुलिस मामले की जांच करते हुए सीडीआर तथा प्रवीण की काल डिटेल की लोकेशन के आधार बिहार के जमुई पहुंची जहां पुलिस ने मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर सीसीटीवी तथा रेलवे पुलिस के संपर्क से एक आरोपी जमुई जिले के गांव अगराह निवासी सुमित को गिरफ्तार कर पूछताछ की। उसने पुलिस पुछताछ में प्रवीण की हत्या किए जाने की बात कबूल करते हुए पुलिस के समक्ष सारी सच्चाई बयान कर डाली। सुमित ने बताया कि प्रिया ने प्रवीण से साढ़े पांच लाख रुपये उधार लिए थे और वह रुपये वापस करने के लिए प्रिया भारती पर दबाव बना रहा था। इस पर प्रिया ने उसकी हत्या करने का प्लान बनाकर उसे जमालपुर बुलाया और हम लोगों ने रात के अंधेरे में चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी और उसके शव को कालेज के पीछे झाड़ियों में फैंक दिया। डीएसपी रविन्द्र सांगवान ने बताया कि स्पेशल स्टाफ पुलिस ने मामले की गहनता से जांच करते हुए बिहार पुलिस की मदद से एक आरोपी सुमित बताया को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करके 10 दिन के लिए रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से हत्या में प्रयुक्त चाकू तथा अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जाएगा। रुपयों के लेन-देन को लेकर की गई थी प्रवीण की हत्या

डीएसपी रविन्द्र सांगवान ने बताया कि प्रवीण गुरुग्राम की एक एड कंपनी में काम करता था जहां उसकी मुलाकात प्रिया भारती नामक एक युवती से हुई। थोड़े ही दिनों में दोनों की यह मुलाकात दोस्ती में बदल गई। इसी दोस्ती का फायदा उठाते हुए प्रिया भारती ने प्रवीण से साढ़े पांच लाख रुपये उधार ले लिए और बिहार चली गई। डीएसपी ने बताया कि जब प्रवीण ने प्रिया से अपने रुपये वापस मांगे तो उसने रुपए लौटाने के बहाने से उसके बिहार के मुंगेर जिले के गांव जमालपुर में बुलाया और दो जनवरी की रात को अपने पति व भाइयों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने प्रवीण के शव को कासिमगंज स्थित जेआरएस कालेज के पीछे उसके शव को फेंक दिया और तीन जनवरी को मुंगेर पुलिस ने प्रवीण के शव को बरामद कर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पहचान नहीं होने के चलते लावारिस मानकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। डीएसपी रविन्द्र सांगवान ने बताया कि बिहार पुलिस ने प्रवीण की डीएनए जांच के लिए उसके बाल व दांत के सैंपल रख लिए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस बिहार पुलिस से सैंपल लेकर कर उनकी मदद से प्रवीण की डीएनए जांच करवाएगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top