
जींद, 28 जून (Udaipur Kiran) । जुलाना रेलवे स्टेशन पर शनिवार दोपहर बाद ट्रेन की चपेट में आने से पांच गौवंश की मौत हो गई। दिल्ली से बठिंडा जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन तीन बजकर 12 मिनट पर जब जुलाना रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो ट्रेन के आगे पांच गौवंश आ गए। पांचों गौवंशों को ट्रेन काफी दूर तक घसीटती रही। जब ट्रेन के आगे एक गौवंश फंस गए तो ट्रेन रोकनी पड़ी। स्टेशन पर 30 मिनट तक ट्रेन रुकी रही।
दुर्घटना में ट्रेन के अगले हिस्से को भी नुकसान हुआ। घटना की सूचना पाकर विकलांग गौशाला की टीम मौके पर पहुंची और पांच मृत गौवंश को पटरी से उठाया। स्टेशन मास्टर सुमित ने बताया कि स्टेशन के पास ही गौवंश बैठते हैं। लोग वहीं पर पशुओं के लिए चारा डाल जाते हैं। दोपहर बाद जब इंटरसिटी एक्सप्रैस ट्रेन स्टेशन के पास पहुंची तो ट्रैन का हॉरन बजा तो पांच गौवंश हड़बड़ा गए और ट्रेन की चपेट में आ गए। रेलवे द्वारा स्टेशन पर दीवार की मांग की है। जल्द ही स्टेशन पर दीवार बनाई जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
