Jharkhand

दुलमी प्रखंड पहुंचे डीसी, योजनाओं का किया निरीक्षण

निरीक्षण करते अधिकारी
निरीक्षण करते डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज

रामगढ़, 28 जून (Udaipur Kiran) । रामगढ़ डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज़ शनिवार को दुलमी प्रखंड का दौरा किया।

इस दौरान उन्होंने आवास योजना, मॉडल आंगनबाड़ी, सड़क निर्माण संबंधित योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान सर्वप्रथम डीसी ने दुलमी प्रखंड के गोड़ातू में आवास योजना के तहत निर्माणाधीन घर का निरीक्षण किया।

उन्होंने आवास को-ऑर्डिनेटर को लाभुक को हर संभव सहायता उपलब्ध कराते हुए ससमय आवास निर्माण का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।

इसके बाद सिरु क्षेत्र में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी के माध्यम से आम जनों को मिल रहे लाभ की जानकारी ली।

इस दौरान केंद्र का सफल संचालन कर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आंगनबाड़ी केंद्र का लाभ पहुंचाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इसी क्षेत्र में डीसी ने निर्माणाधीन सड़क सहित अन्य योजनाओं का निरीक्षण कर कार्य प्रगति का जायजा लिया।

मौके पर डीसी ने योजनाओं के निर्माण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने एवं ससमय योजनाओं को पूर्ण करने को लेकर कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। इस दौरान डीडीसी आशीष अग्रवाल, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा रविंद्र कुमार गुप्ता, अंचल अधिकारी दुलमी किशोरी यादव सहित अन्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top