Haryana

झज्जर : विधायक ने कुलासी में किया सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ

कुलासी गांव में सड़क निर्माण कार्य का विधिवत शुरू करवाते विधायक राजेश जून।

झज्जर, 28 जून (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा सरकार समर्थक विधायक राजेश जून ने शनिवार को कुलासी गांव में ग्राम वासियों व अधिकारियों की मौजूदगी में कुलासी से किहडौली प्रहलादपुर तक बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। विधायक राजेश जून ने नारियल फोड़कर 39 लाख 50 हजार रुपये की धनराशि से सवा तीन किलोमीटर लंबी बनने वाले लिंक रोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए मौके पर मौजूद ठेकेदार ताराचंद सुमित कुमार को सख्त निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण कार्य में लगने वाली निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। सड़क के निर्माण कार्य में गुणवत्ता के मामले में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर मौजूद ग्राम वासियों से भी अपील करते हुए कहा कि लगभग 40 लाख रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क के निर्माण कार्य पर निगरानी रखें। अगर ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में लगने वाली सामग्री या अन्य किसी भी प्रकार की लापरवाही की जाती है तो उसकी सूचना तुरंत मुझे या मेरे कार्यालय में स्टाफ के सदस्यों को दें। ताकि पूरी गुणवत्ता के साथ सड़क का निर्माण कार्य पूरा कराया जा सके। राजेश जून ने कहा कि उनके द्वारा पिछले कई वर्षों से हलके की टूटी हुई सभी सड़कों को नई बनवाने का कार्य किया जा रहा है। सरकार द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्य पूरी गुणवत्ता से हो सके इसलिए हमें विकास कार्य की निगरानी करके हम सबको अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के एसडीओ यादविंदर, जेई निशांत के अलावा कई कार्यकर्ता व ग्रामवासी मौजूद रहे।—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top