Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा रविवार को

परीक्षा की तैयारी के संबंध मे मीटिंग लेते हुए जिलाधिकारी

जौनपुर , 28 जून (Udaipur Kiran) ।29 जून रविवार को कनिष्ठ सहायक और कनिष्ठ लिपिक की परीक्षा आयोजित की गई है। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी। जिले के 20 परीक्षा केंद्रों पर 8,972 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने बताया किपरीक्षा के सुचारु संचालन के लिए 20 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। अपर जिलाधिकारी राम अक्षयवर चौहान को नोडल अधिकारी और नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह को सह-नोडल अधिकारी बनाया गया है।

जिलाधिकारी और सचिव ने निष्पक्ष परीक्षा के लिए कई निर्देश दिए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर पेयजल, सुरक्षा और पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने वाले सभी अभ्यर्थियों और कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य होगी। बैठक में समन्वय पर्यवेक्षक संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक और अन्य जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top