
अररिया 28 जून (Udaipur Kiran) ।
अररिया जिला भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक भगत उर्फ बमशंकर भगत के बिहार उद्यमी आयोग के सदस्य के रूप में मनोनयन के बाद पहली बार अररिया आगमन पर शनिवार को उनका जगह जगह भव्य स्वागत किया गया।
पटना से अररिया जिला जाने के क्रम में सुपौल से सटे नरपतगंज राजगंज सीमा पर भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने उनका स्वागत बुके और फूल मालाओं से किया।सैकड़ों की संख्या में राजगंज के बाद नरपतगंज,फारबिसगंज,सिमराहा और अररिया में आलोक भगत का स्वागत किया गया।मौके पर फारबिसगंज नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद उमाशंकर यादव उर्फ बुलबुल यादव,कारोबारी संजय अग्रवाल,प्रभात केशरी,वीरेंद्र प्रसाद मिंटू,आयुष कुमार,रणवीर सिंह,संदीप कुमार,बबलू कुमार सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत करते हुए फूल मालाओं से उन्हें लाद दिया और जमकर नारेबाजी की।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
