
सागर, 28 जून (Udaipur Kiran) । लोकायुक्त डीएसपी संजय कुमार जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरानी गल्ला मंडी में खुशहाल कृषि सेवा केंद्र के विक्रेता सुनील कुमार जैन ने शुक्रवार को लोकायुक्त कार्यालय आकर शिकायत दर्ज कराई थी। फरियादी ने शिकायत में बताया कि वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी संतोष कुमार जैन उनकी दुकान का लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आवश्यक प्रिंसिपल सर्टिफिकेट बनवाने और मक्का का सैंपल उनके पक्ष में करने के एवज में 1 लाख रूपए की रिश्वत की मांग कर रहे हैं। जिसमें सुनील कुमार जैन ने 10 हजार रुपये मौके पर दिए और बाकी 50 हजार रुपये शनिवार को दुकान पर देने की बात तय हुई।
लोकायुक्त टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया। उसके बाद शनिवार दोपहर 2 बजे पुरानी ग़ल्ला मंडी स्थित सुनील कुमार जैन की खुशहाल कृषि सेवा केंद्र की दुकान से वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी संतोष कुमार जैन को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकडा है। मौक़े पर हाथ धुलाए तो उनके हाथ लाल हो गए। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी संतोष कुमार जैन भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्यवाही की है।
हिन्दुस्थान समाचार/विष्णु
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा
