
भिण्ड, 28 जून (Udaipur Kiran) । आंतरिक संबंध के वीडियो बनाने से मना करने पर पत्नि की हत्या करने वाला जबरसिंह जाटव को नशा उतरने के बाद अपनी करनी पर पछतावा हो रहा है। पत्नी की हत्या करने के बाद से वो बेहद दुखी नजर आ रहा है। शुक्रवार को पुलिस ने उसे गिरप्तार कर उसे लॉकअप में बंद कर दिया था। शाम को उसे खाना दिया तो उसने मना कर दिया । रात भर रोता रहा है। बोला कि सब कुछ शराब के नशे में हुआ है।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने वारदात को स्वीकार किया और बताया कि उसने रात तीन बजे तक शराब पी थी। नशे की हालत में होने के कारण वह दिन में स्पष्ट बयान नहीं दे सका। शनिवार
सुबह पुलिस आरोपी को घटनास्थल पर लेकर पहुंची, जहां उसके बेडरूम से खून से सना चाकू बरामद किया गया। माना जा रहा है कि यह चाकू घटना के दौरान उपयोग में लाया गया था। पुलिस के अनुसार, आरोपी लगातार अपने बयान बदलता रहा, जिससे जांच प्रभावित हुई। शनिवार दोपहर में पुलिस ने उसका मेडिकल कराया और फिर उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी शिव प्रताप सिंह राजावत ने बताया कि आरोपी जबर सिंह से हत्या के संबंध में पूछताछ की जा रही है। उसने वारदात कबूल की है, लेकिन बार-बार बयान बदलने से वह पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा
