Uttar Pradesh

तेज रफ्तार बाइक पोल से टकराई, एक की मौत दूसरा गंभीर

Photo

बाराबंकी, 28 जून (Udaipur Kiran) । टिकैतनगर क्षेत्र में शनिवार को एक तेज रफ्तार बाइक दुर्घटना का शिकार हो गई। जिससे एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा टिकैतनगर-भेलसर मार्ग पर स्थित अजईमऊ मोड़ के पास हुआ, जहां बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराई।

थाना टिकैतनगर अंतर्गत गौरा ठाकुरान गांव निवासी मालिक राम (28) व उसी गांव का विनय कुमार (26) शनिवार को बाइक से टिकैतनगर बाजार गए थे। दोपहर लगभग दो बजे के आसपास दोनों युवक वापस अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे टिकैतनगर-भेलसर मार्ग पर अजईमऊ मोड़ के पास पहुंचे, उनकी बाइक तेज गति में होने के कारण संतुलन खो बैठी और सीधे विद्युत पोल से जा भिड़ी। इस भीषण टक्कर में बाइक चला रहे मालिक राम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बैठे विनय कुमार को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल एम्बुलेंस को सूचना दी और घायल विनय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिकैतनगर पहुंचाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही टिकैतनगर थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामराज यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाया गया तथा पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया। हादसे की जानकारी जब मृतक के परिजनों को मिली तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मालिक राम की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। कोतवाल रत्नेश पांडे ने बताया कि बाइक सवार युवकों में से एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और मामले की जांच की जा रही है। प्रारम्भिक जांच में तेज गति को दुर्घटना का कारण माना जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top