HEADLINES

एटीएस ने सीतापुर से जाली नोटों के साथ एक और दबोचा

जाली नाेटाें काे तस्कर अनस अहमद

सीतापुर, 28 जून (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने जाली नोटों की तस्करी में शामिल एक व्यक्ति को

सीतापुर से गिरफ्तार किया है। एटीएस ने आराेपित के पास से एक लाख से अधिक के जाली नाेट बरामद किए हैं।

दरअसल, एटीएस ने शुक्रवार को जाली नोटों की छपाई कर यूपी के विभिन्न जिलों में सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था। इस गिरोह में शामिल गैंग लीडर समेत तीन आराेपिताें को गिरफ्तार किया था। इस संबंध में लखनऊ एटीएस थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इन आराेपित से पूछताछ के दाैरान एटीएस को सूचना मिली थी कि इस मामले में सीतापुर जिले का रहने वाला अनस अहमद भी जाली नाेट सप्लाई के कार्य में लिप्त है। इसके बाद एटीएस ने शनिवार काे जाल बिछाकर सीतापुर

के सिधौली अहमदपुर जट मार्ग से अनस को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक लाख पांच हजार रुपये के जाली नोट बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार आराेपित ने स्वीकार किया कि बरामद नोट सभी जाली हैं और उसे इन नाेटाें काे बागपत निवासी गजेंद्र यादव ने बेचने के लिए दिए थे।

उल्लेखनीय है कि एटीएस ने जाली नोट छापने व तस्करी करने वाले गिरोह के लाेगाें काे हापुड़ जिले से गिरफ्तार किया था। उनके पास से 3.90 लाख रुपये के जाली नोट के अलावा अन्य सामान जब्त किया गया था। गिरफ्तार इन आरोपिताें की पहचान हापुड़ जिले के रहने वाले गजेंद्र यादव और नई दिल्ली निवासी सिद्धार्थ झा और बुलंदशहर निवासी विजय वीर चौधरी के रूप में हुई है। इस गिरोह का सरगना गजेंद्र यादव लखन रेलवे स्टेशन पिलखुआ में पोस्टमैन के पद पर तैनात था।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top