HEADLINES

हिन्दुत्व की लहर से नवोत्थान की ओर अग्रसर है भारत: डॉ. सुरेन्द्र जैन

प्रेस वार्ता के दौरान लिया गया छाया चित्र

धर्मांतरणकारी ईसाई मिशनरियों और इस्लामिक जिहादी तत्वों को विहिप ने चेतायाधर्मांतरण पर पूर्ण विराम व मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराने की पहल: डाॅ जैन

कानपुर, 28 जून (Udaipur Kiran) । विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन ने कहा कि हिंदुत्व की बढ़ती लहर के कारण आज सम्पूर्ण देश नवोत्थान की ओर अग्रसर है। राष्ट्र जीवन का हर क्षेत्र प्रगति के पथ पर है और वैश्विक जगत भी अब भारत को एक आशा की किरण के रुप में देख रहा है। अब हम समाज को अवैध धर्मांतरण के कलंक से मुक्ति तथा हिंदू मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से बाहर करके रहेंगे। धर्मांतरणकारी ईसाई मिशनरियों और इस्लामिक जिहादी तत्वों को भी अब समझना होगा कि उनके कुत्सित षडयंत्र अब सफल नहीं हो पाएंगे।

विहिप के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ जैन शनिवार को यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। डॉ जैन ने कहा कि अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा ने सम्पूर्ण विश्व में एक नवीन चेतना व ऊर्जा का संचार किया है। जिहादी आतंकवाद व नक्सलवाद पर नकेल तथा देश के शत्रुओं को स्वदेशी तकनीकी से करारे जबाव ने प्रत्येक भारतीय को अपनी कर्मठ सरकार व सशक्त नेतृत्व के प्रति गौरवान्वित किया है।

धर्मांतरण पर लगे पूर्ण विराम

उन्होंने कहा कि देश के दर्जनभर राज्यों में धर्मांतरण के विरुद्ध कठोर कानून व उसके कड़ाई से पालन करने वाली सरकारों के बावजूद चर्च और जिहादी तत्व लगातार भोले भाले हिंदू समाज को छल या बलपूर्वक धर्मांतरित कराने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मस्जिदों व मदरसों में बढ़ती बच्चों के साथ व्यभिचार व अलगाववाद की घटनाएं भी किसी कलंक से कम नहीं हैं। अब लव जिहाद समेत इस प्रकार की सभी घटनाओं पर उन्हें पूर्ण विराम लगाना ही होगा, अन्यथा सरकार ही नहीं समाज भी इनसे निपटना अच्छी तरह जानता है। इन मामलों में चर्च व मुस्लिम संगठनों को भी आत्म चिंतन की आवश्यकता है।

मंदिर मुक्ति अभियान

डॉ जैन ने कहा कि मंदिरों पर सरकारी नियंत्रण हिंदू समाज के साथ एक धोखा है। मंदिरों की संपत्ति व प्रबंधन पर कुठाराघात हो या आंध्र प्रदेश में तिरुपति मंदिर के प्रसाद की बात हो और या फिर अभी हाल ही में, बंगाल सरकार द्वारा दीघा के जगन्नाथ धाम के प्रसाद की ठेकेदारी हलाल व्यापारियों को देने की बात हो। ऐसी अनेक घटनाओं से स्वत: सिद्ध होता है कि सेक्युलर सरकारें हिंदू आस्थाओं का सम्मान नहीं कर सकतीं। इसलिए 5 जनवरी को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से प्रारंभ हुए मंदिर मुक्ति के अभियान को अब हम जन-जन का अभियान बना कर अपने धर्मस्थलों को स्वाधीन कर हिंदू समाज को सौंपेंगे। सभी राज्य सरकारों को अविलंब इस बारे में आगे आना चाहिए।

कांवड़ यात्रा में एक ही पहचान हाेती है कि वे हिंदू हैं

डाॅ जैन ने कहा कि सदियों से चली आ रही हमारी कांवड़ यात्रा राष्ट्रभक्ति, राष्ट्रीय एकता, एकात्मकता, समरसता व पर्यावरण संरक्षण की प्रतीक रही है। भगवान भोले की भक्ति में सराबोर हिंदू, जब देवी स्वरूपा, पवित्र नदियों का जल भरकर, जमीन पर रखे बिना, सात्विक भाव से, अनथक सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा पूर्ण कर जब शिवालय पहुंचता है तो वह जल समरस समाज व राष्ट्रीय एकात्मता का अमृत बन जाता है। इस पूरे मार्ग में, जाति, भाषा, भूषा, प्रांत, क्षेत्र इत्यादि के सभी भेद निर्मूल होकर इन करोड़ों लोगों की एक ही पहचान होती है कि वे हिंदू हैं और भोले बाबा के भक्त हैं।

जिहाद काे बर्दाश्त नहीं करेगा हिंदू समाज कांवड़ यात्रा काे लेकर उन्हाेंने कहा कि एक ओर सम्पूर्ण हिंदू समाज, ऐसी कठिन व साधना पूर्ण यात्रा करने वाले कांवड़ियों के लिए मार्ग में पलक पांवड़े बिछा कर सेवा करता है तो वहीं कुछ इस्लामिक जिहादी तत्व अपनी हलाली मानसिकता से बाज नहीं आते। अपनी पहचान छुपाकर थूक जिहाद व मूत्र जिहाद जैसे षड्यंत्रपूर्वक आघातों को हिंदू समाज अब और बर्दाश्त नहीं करेगा। मुस्लिम संगठनों को इस संदर्भ में आगे आकर ऐसे सभी लोगों पर लगाम लगानी चाहिए। हमें आशा है कि इस संबंध में सरकार के बनाए गए दिशा निर्देशों का सभी संबंधित पक्षकार कड़ाई से पालन कर किसी भी प्रकार का विवाद खड़ा नहीं होने देंगे।

पत्रकार वार्ता के दाैरान विहिप क्षेत्र संगठन मंत्री गजेन्द्री, विहिप प्रान्त अध्यक्ष राजीव महाना, विहिप प्रान्त कार्याध्यक्ष डॉ उमेश पालीवाल, विहिप प्रान्त मंत्री राजू पोरवाल, प्रान्त प्रचार प्रसार प्रमुख ओमेन्द्र अवस्थी भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top