HimachalPradesh

फरीदाबाद : घर में गैस सिलेंडर फटने से छत में सुराख, जला सामान

गैसर सिलेंडर फटने से लगी आग में जला घर का सामान

फरीदाबाद, 28 जून (Udaipur Kiran) । एसी नगर में बच्चे के लिए दूध गर्म करते समय घर की रसोई में गैस सिलेंडर फट गया। इस हादसे में किसी को कोई चोट नही आई है। सिलेंडर फटने से घर में रखे सामान में आग लग गई। सूचना पाकर पहुंची फायर बिग्रेड की गाडिय़ों ने आग पर काबू पा लिया। घर की छत में छेद भी हो गया। महिला संजू ने जानकारी देते हुए बताया कि घर की छत पर उन्होंने रसोई बनाई हुई है। शनिवार को वह रसोई में बच्चे के लिए दूध गर्म कर रही थी। रसोई में गैस को चलाकर दूध को गर्म होने के लिए छोडक़र वह दूसरे कमरे में पति को जगाने के लिए चली गई। जब वह पति को जगा रही थी तो अचानक से एक जोरदार धमाका हुआ। उन्होंने रसोई में जाकर देखा तो गैस सिलेंडर फट चुका था और रसोई में रखे पूरे सामान में आग लगी हुई थी। उन्होंने बताया कि गैस सिलेंडर फटने से बक्सों में रखे उनके कपड़े और बच्चों के कपड़े जल गए। इस आग में उनके तीन मोबाइल भी पूरी तरह से जलकर राख हो गए। धमका इतना जोरदार था कि छत में बड़ा छेद हो गया। महिला ने बताया कि आग लगने से उनका काफी नुकसान हो गया है। घर में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया। गैस सिलेंडर के फटने के कारणों को अभी पता नही चल पाया है। फायर बिग्रेड कर्मचारियों का कहना है कि वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया ।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top