Uttar Pradesh

गर्भवती की ऑपरेशन के बाद मौत, परिजनों ने अस्पताल में काटा हंगामा

मृतका शिवानी का फाइल फोटो।

मुरादाबाद, 28 जून (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के थाना गलशहीद क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में शनिवार को गर्भवती का ऑपरेशन से बेटा पैदा हुआ था। लेकिन कुछ घंटे बाद जच्चा की मौत हो गई। महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा काटा और अस्पताल प्रशासन के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।

परिजनों का आरोप है कि गलत ऑपरेशन से महिला काे ब्लीडिंग होती रही, जिससे उसकी मौत हुई है। मामले में थाना गलशहीद इंस्पेक्टर सौरभ त्यागी ने बताया कि मृतका के परिजनों की ओर से तहरीर दी जा रही है जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

शुक्रवार रात्रि लगभग 2 बजे थाना कटघर क्षेत्र के गुलाबबाड़ी फल मंडी निवासी सोनू सैनी ने अपनी 22 साल की गर्भवती पत्नी शिवानी को थाना गलशहीद क्षेत्र में प्रिंस रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। सोनू का आरोप है आज सुबह पांच बजे अस्पताल के चिकित्सक शिवानी को ऑपरेशन थिएटर में ले गए और उसके ऑपरेशन से बेटा पैदा हुआ। ऑपरेशन के बाद शिवानी के ब्लीडिंग होती रही। लेकिन अस्पताल के स्टाफ ने ध्यान नहीं दिया। सुबह 11 बजे जब शिवानी की हालत ज्यादा बिगड़ गई तो अस्पताल के चिकित्सक ने शिवानी को दूसरे अस्पताल में ले जाने की बात कही। सोनू ने बताया कि इसी दौरान शिवानी की मौत हो गई। आज दोपहर मृतका के परिजनों ने अस्पताल के गेट शव रखकर पर जमकर हंगामा काटना शुरू कर दिया और न्याय की गुहार लगाई।

हंगामे की सूचना पर थाना गलशहीद पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया। पुलिस ने शिवानी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं शिवानी के पति ने निजी अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर दी जा रही है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top