Uttar Pradesh

डंपर ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को मारी टक्कर, दो की मौत

घायल युवक

बलिया, 28 जून (Udaipur Kiran) । हल्दी थाना क्षेत्र के बलिया-बैरिया मार्ग पर गायघाट डाक बंगले के पास शनिवार को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे मझौवां की तरफ से आ रहे एक डंपर ने सामने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। जिसमें से दो की मौत हो गई है, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

बताया जा रहा है कि गोपाल उर्फ सुकर राजभर पुत्र भरत राजभर निवासी गायघाट थाना हल्दी, अशोक राजभर पुत्र काशी राजभर निवासी अकोल्ही थाना बांसडीह व रविन्द्र उर्फ रवि पुत्र मुनेश्वर राजभर निवासी अकोल्ही थाना बांसडीह एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर बलिया की तरफ से आ रहे थे। तभी गायघाट के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने तीनों को टक्कर मार दिया। तीनों युवकों को इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां गोपाल और अशोक को डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। शवों को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल युवक रविन्द्र का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। क्षेत्राधिकारी बैरिया फहीम कुरैशी ने बताया कि अज्ञात वाहन के टक्कर से एक ही मोटरसाइकिल पर सवार तीन में से दो युवकों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है।

—————

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top