
नई दिल्ली, 28 जून (Udaipur Kiran) । सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीातारमण को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2,283.41 करोड़ रुपये का लाभांश का चेक सौंपा। यह हस्तांतरण इस वित्तीय वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के शानदार प्रदर्शन को दर्शाता है।
वित्त मंत्री कार्यालय ने जारी किए गए बयान में बताया कि केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के. सत्यनारायण राजू ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2,283.41 करोड़ रुपये का लाभांश का चेक सौंपा। इस अवसर पर के. सत्यनारायण राजू के साथ केनरा बैंक के कार्यकारी निदेशक हरदीप सिंह अहलूवालिया, भावेंद्र कुमार और एसके मजूमदार भी मौजूद रहे।
बैंक की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि यह शानदार लाभांश भुगतान भारत सरकार, इसके प्रमुख शेयरधारक सहित अपने हितधारकों को मूल्य प्रदान करने के लिए केनरा बैंक की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
