
कानपुर, 28 जून (Udaipur Kiran) । बीती 20 अप्रैल को किदवई नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत के ब्लॉक स्थित माया क्रिस्टल में शादी समारोह शामिल होने आयी महिला अधिवक्ता के साथ लूट करने वाले शातिर को पुलिस ने धर दबोचा है। पकड़ा गया आरोपित शातिर अपराधी है उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। यह जानकारी शनिवार को डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने दी।
चकेरी थाना क्षेत्र के सदानंद इलाके में रहने वाली महिला अधिवक्ता अमित सिंह चौहान द्वारा लिखवाई गई रिपोर्ट के मुताबिक वह एक शादी समारोह में शिरकत करने गई थीं। इसी दौरान बाइक सवार दो लुटेरे उनका पर्स छीन कर भाग गए थे। उनके पर्स में दो मोबाइल, सोने की चेन व नकदी थी।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पनकी थाना क्षेत्र के पतरसा निवासी विनय कपूर व उसके साथी को गिरफ्तार किया था। हालांकि इस मामले में उसका भाई आशीष बीते दो महीने से फरारी काट रहा था। सर्विलांस और मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने शातिर को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपित के पास से उन्नाव जिले से चुराई हुई मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। पकड़े गए अर्पित के खिलाफ शहर के विभिन्न स्थानों में 15 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब उसे गिरफ्तार कर जेल भेज रही है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
