Haryana

हिसार : जलघर के पास शराब ठेका खोलने से बिफरी महिलाएं, किया प्रदर्शन

गांव में खोला जा रहा शराब का ठेका।

महिलाओं ने शराब ठेके के पास रखी बोतले सड़क पर

फेंक दी

हिसार, 28 जून (Udaipur Kiran) । जिले के गांव मदनहेड़ी

में जलघर के पास शराब ठेका खोलने का ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है। ठेका खोलने

की सूचना से आक्रोशित महिलाओं ने जमकर विरोध किया और शराब की बोतलें सड़क पर फेंक दीं।

महिलाएं दो दिन से इस ठेके का विरोध कर रही है। शुक्रवार शाम को भी उन्होंने विरोध

किया और शनिवार सुबह भी विरोध जताते हुए ठेका यहां से हटाने की मांग की।

महिलाओं का कहना है कि यह स्थान मदनहेड़ी और सिंघवा

खास गांवों के बीच का मुख्य मार्ग है। यहां से रोजाना बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं

और बच्चे आते-जाते हैं। इस जगह शराब का ठेका खुलने से सामाजिक माहौल खराब होगा।

प्रदर्शन

में शामिल कविता, सुमन, पूजा, पूनम और कमलेश समेत अन्य महिलाओं ने नियमों के उल्लंघन

का आरोप लगाया। उनका कहना है कि सरकार ने शराब ठेकों को गांवों से दूर और मुख्य सड़कों

से हटाकर एकांत स्थानों पर खोलने के आदेश दिए हैं। फिर भी जलघर जैसी संवेदनशील जगह

पर ठेका खोला गया है।

महिलाओं ने प्रशासन से ठेके को तुरंत बंद करने

और ठेका संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गांव के गणमान्य लोगों ने भी मौके

पर पहुंचकर महिलाओं को शांत किया। साथ ही प्रशासन से इस मामले पर तुरंत ध्यान देने

को कहा।

महिलाओं ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने जल्द ठेका नहीं हटाया तो वे उग्र

आंदोलन करेंगी। बास थाना प्रभारी मनदीप सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके

पर पहुंच गई थी। ग्रामीण और महिलाओं को समझा दिया है। यह चेक किया जाएगा कि ठेका यहीं

पर मंजूर किया गया है या कहीं और है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top