

मुरादाबाद, 28 जून (Udaipur Kiran) । सात दिन पूर्व बरेली-मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के बीच चंडीगढ़ समर स्पेशल ट्रेन के जनरल कोच में लावारिस हालत में बैग में बंद मिले नवजात को मुरादाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बच्चे की हालत में अब सुधार है। जिला अस्पताल की चिकित्सक डॉ इरम राशिद ने शनिवार काे बताया कि बच्चा अभी आईसीयू में एडमिट है, लेकिन उसकी स्थिति पहले से काफी बेहतर है। उसे बीच-बीच में आक्सीजन दी जा रही है और उसे थोड़ा-थोड़ा दूध भी दिया जा रहा है।
बीते 22 जून को पटना से चली चंडीगढ़ समर स्पेशल ट्रेन जब बरेली-मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के बीच पहुंची तो जनरल कोच में लावारिस हालत में एक नीले रंग का बैग मिला। यह बैग कोच के हुक में टंगा था और उसमें एक दिन का नवजात शिशु था। सूचना पर मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ और चाइल्ड लाइन की टीम एक्टिव हो गई। नवजात की हालत देखते हुए उसे जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
डॉ इरम राशिद ने बताया कि यह बच्चा काफी देर तक बैग में बंद था, इसलिए इसका आक्सीजन लेबल बहुत कम हो गया था। इसे बीच-बीच में आक्सीजन दी जा रही है। जब यह नवजात आईसीयू से बाहर आ जाएगा और प्रॉपर दूध पीने लगेगा तब इसे पूरी तरह से स्वस्थ माना जाएगा।
चंडीगढ़ समर स्पेशल ट्रेन में मिले इस शिशु की पहचान जल्द होने की उम्मीद है। दरअसल नवजात को जिस बैग में रखा गया था, उसमें एक मोबाइल का सिम कार्ड भी बरामद हुआ है, जो बिहार के एक जिले से जुड़ा निकला। इस आधार पर जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। साथ ही जीआरपी की एक टीम को बिहार भेजा गया है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
