
सुल्तानपुर, 28 जून (Udaipur Kiran) । धम्मौर थाना क्षेत्र के टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित छरौली गांव में शनिवार काे हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई । जबकि एक युवक जख्मी भी हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
धम्मौर निवासी अनिमेष श्रीवास्तव (26)उर्फ़ अमन शुक्रवार की बीती रात अपने रिश्तेदार हर्षित निवासी जौनपुर सिटी के साथ शहर की ओर जा रहे थे। छरौली स्थित पप्पू ढाबा के पास पहुंचे थे कि सुलतानपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी । हादसे में अनिमेष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल हर्षित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। थाना प्रभारी अंजू मिश्रा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्ता
