West Bengal

कोलकाता गैंगरेप मामले को लेकर दिलीप घोष ने ममता सरकार पर बोला हमला

दिलीप घोष ने महिला सुरक्षा पर उठाए सवाल

कोलकाता,28 जून (Udaipur Kiran) ।

पश्चिम बंगाल के कस्बा इलाके के एक सरकारी लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के मामले ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर तीखा हमला बोला है।

घोष ने शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, और मौजूदा सरकार इस पर आंख मूंदे बैठी है। उन्होंने कहा कि “बंगाल में महिलाएं अब घर से बाहर निकलने में डर महसूस करती हैं। ममता बनर्जी को इन घटनाओं की न तो परवाह है और न ही शर्म।”

दिलीप घोष ने टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के एक विवादास्पद बयान की भी आलोचना की, जिसमें उन्होंने कथित रूप से कहा था कि “अगर कोई दोस्त अपने दोस्त के साथ रेप करता है, तो क्या किया जा सकता है?”

इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए घोष ने कहा, “कल्याण बनर्जी को शर्म आनी चाहिए। वो एक वरिष्ठ नेता और वकील हैं। ऐसी गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी की उम्मीद उनसे नहीं की जा सकती। उन्हें जनता को जागरूक करने का काम करना चाहिए, न कि अपराध को तर्क देने का।”

बुधवार को कोलकाता के कस्बा स्थित एक सरकारी लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और आज एक और गिरफ्तारी हुई है ।

घोष ने आरएसएस महासचिव दत्तात्रेय होसबोले के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने संविधान की प्रस्तावना से समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष शब्दों को हटाने की वकालत की थी। घोष ने कहा, “ये शब्द संविधान की मूल प्रति में नहीं थे, इन्हें बाद में जोड़ा गया। सही समय आने पर इन्हें हटाया जाएगा।”उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए कहा, “इस पार्टी ने 50 साल पहले संविधान के साथ छेड़छाड़ की और लोकतंत्र के नाम पर नौकरशाही थोप दी।”

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top