West Bengal

दक्षिण 24 परगना के पाथरप्रतिमा में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत

दक्षिण 24 परगना, 28 जून (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के पाथरप्रतिमा इलाके में शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतकों की पहचान सुब्रत मंडल (24), दीपंकर मंडल (19) और मोस्ताकिन (32) के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल युवक का नाम संजय मंडल (19) बताया गया है, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद डायमंड हार्बर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

सभी युवक उत्तर 24 परगना के बसीरहाट थाना अंतर्गत राघवपुर इलाके के निवासी थे। वे पाथरप्रतिमा में एक ठेकेदार के यहां गहरे नलकूप के कार्य में लगे हुए थे। शुक्रवार रात को काम खत्म करने के बाद, वे रथ मेला देखने के लिए मोटरसाइकिल से निकले थे। लौटते समय यह हादसा हुआ।

शनिवार सुबह से ही पाथरप्रतिमा में भारी बारिश हो रही थी। इसी दौरान रामगंगा ग्राम पंचायत के अर्जुन मोड़ इलाके में उनकी बाइक फिसल गई और नियंत्रण खो कर सड़क किनारे बने नाले में गिर गई। बाइक पर सवार चारों युवक उछलकर सड़क पर और नाले में जा गिरे।

दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। तीन युवकों को मृत पाया गया, जबकि संजय मंडल को गंभीर हालत में तुरंत गदामथुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से उसे डायमंड हार्बर रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

घायल युवक के भाई ने बताया कि वे ढोलाहाट थाना के यशोदा मोड़ इलाके में नलकूप का कार्य कर रहे थे। शुक्रवार रात चारों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर रथ मेला देखने गए थे। देर रात लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हुआ।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top