Haryana

जींद : नहर में नहाने गया युवक डूबा, नहीं मिला सुराग

जींद, 28 जून (Udaipur Kiran) । नरवाना से गुजर रही भाखड़ा ब्रांच नहर पर अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए गया युवक डूब गया। लगभग 18 घंटे बाद भी युवक का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है। युवक नहर के तेज बहाव में बह गया। फिलहाल गोताखोरों को बुला कर डूबे युवक की तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार मूल रूप से बड़ौदा गांव और हाल आबाद में जींद में बाईपास की कॉलोनी में रहने वाला दिनेश शुक्रवार शाम को अपने चार दोस्तों के साथ नरवाना से गुजर रही भाखड़ा ब्रांच नहर पर नहाने के लिए गया था। बडनपुर के पास नहर पर दोस्तों के साथ नहाने लगा तो वह तेज बहाव में बह गया। दोस्त उसे पानी से बाहर नहीं निकाल पाए।

इसके बाद परिवार को सूचना दी गई और पुलिस को सूचित किया गया। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर दिनेश को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन दिनेश का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि दिनेश शादीशुदा था और उसको डेढ़ साल का बच्चा भी है। दिनेश का एक भाई आस्ट्रेलिया में रहता है। दिनेश कंपीटिशन टेस्टों की तैयारी कर रहा था और कोचिंग भी लेता था। शनिवार को दिनेश के परिवार के लोगों ने बताया कि गोताखोंरों को बुलाया गया है लेकिन अभी तक प्रशासन की तरफ से कुछ खास मदद नहीं मिल पाई है। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द दिनेश को ढूंढा जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top