जम्मू, 28 जून (Udaipur Kiran) । पुलिस और वन विभाग की टीमों ने एक संयुक्त अभियान चलाकर जम्मू शहर के बाहरी अगोर इलाके में खैर की लकड़ी की तस्करी के प्रयास को सफलतापूर्वक विफल कर दिया। इस दौरान लगभग तीन क्विंटल खैर की लकड़ी को जब्त किया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार देर रात को शोवा की तरफ से आ रही मारुति 800 कार (जेके08 9794) को अगोर चौक पर नाका प्वाइंट पर रुकने का इशारा किया गया। उन्होंने कहा कि नाका पार्टी को देखकर चालक ने भागने की कोशिश की लेकिन हमारी टीमों ने तेजी से कार्रवाई की और कुछ देर पीछा करने के बाद वाहन को रोकने में कामयाब रही।
उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान कार में बिना किसी वैध दस्तावेज के लगभग तीन क्विंटल खैर की लकड़ी भरी हुई पाई गई। उनके अनुसार वाहन के चालक की पहचान जम्मू जिले के भलवाल तहसील के शोवा निवासी मोहम्मद इशरत के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने मौके पर वाहन और लकड़ी को जब्त कर लिया है। लकड़ी को बिना परमिट के ले जाया जा रहा था जो वन अधिनियम का उल्लंघन है।
उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह सामग्री अवैध बिक्री और लाभ के लिए थी। उन्होंने बताया कि इसके अनुसार संबंधित पुलिस स्टेशन में औपचारिक रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं और मामले को कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत आगे की कार्रवाई के लिए वन विभाग को सौंप दिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
