
फरीदाबाद, 28 जून (Udaipur Kiran) । ग्रीनफील्ड इलाके में एक चलती इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लग गई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया। वाहन मालिक का कहना है कि घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हो सकती है। दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर निवासी विकास ने बताया कि वह शुक्रवार रात करीब साढ़े बजे फरीदाबाद से किराए पर ली हुई एक जीपी इलेक्ट्रिक स्कूटी से अपने घर लौट रहा था। विकास ने बताया कि उसने यह स्कूटी 5 जून को जिप्पी कंपनी से किराए पर ली थी, जिससे वह ओला, उबर और रैपिडो जैसी राइडिंग सर्विस में काम कर रहा था।
शुक्रवार शाम भी वह एक सवारी को गुडग़ांव छोडक़र वापस लौट रहा था। जैसे ही वह फरीदाबाद के ग्रीनफील्ड इलाके के पास पहुंचा, स्कूटी में अचानक आग लग गई, जिसकी उन्हें शुरुआत में जानकारी ही नहीं थी। पीछे से आ रहे अन्य वाहन चालकों ने स्कूटी से निकलते आग और धुंए को देखा और तुरंत विकास को सतर्क किया। जैसे ही उसने पीछे मुडक़र देखा, स्कूटी के पिछले टायर के पास से आग की लपटें उठ रही थीं। उसने तुरंत स्कूटी को सडक़ किनारे खड़ा किया, लेकिन आग तेजी से बढऩे लगी। विकास ने स्वयं आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग बुझ नहीं रही थी।। मौके पर मौजूद कुछ राहगीरों और स्थानीय लोगों ने मिलकर मिट्टी डालकर आग को बुझाया और घटना को टाल दिया। विकास का कहना है कि स्कूटी में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है, क्योंकि उन्होंने स्कूटी के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की थी और न ही कोई तकनीकी दिक्कत महसूस की थी। उन्होंने बताया कि स्कूटी अभी महज 20-22 दिन पुरानी थी और इसमें अचानक आग लगना चिंताजनक है। राहगीर रवि ने भी बताया कि उन्होंने दूर से स्कूटी के पिछले हिस्से में आग देखी थी और तुरंत विकास को बताया, जिसके बाद उन्होंने समय रहते स्कूटी रोककर मदद की गईं।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
