Jammu & Kashmir

राजौरी जिले में गैस्ट्रोएंटेराइटिस के कारण एक बुजुर्ग महिला की मौत, 19 लोग अस्पताल में भर्ती

श्रीनगर, 28 जून (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में गैस्ट्रोएंटेराइटिस के कारण एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है जबकि 19 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की उम्र 75 वर्ष थी और उसे डायरिया के अलावा अन्य बीमारियाँ भी थीं।

एक अधिकारी ने बताया कि जिले के सकरी गाँव में मोबाइल मेडिकल टीम द्वारा कई अन्य लोगों का इस बीमारी के लिए इलाज किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र से पानी के नमूनों में ई.कोली पाए जाने के बाद जल संदूषण को प्रकोप के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार पिछले 72 घंटों में सकरी के 19 ग्रामीणों को राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया है। उन्होंने बताया कि सभी मरीजों ने डायरिया और गैस्ट्रोएंटेराइटिस के अन्य लक्षणों की शिकायत की जबकि कुछ को निर्जलीकरण के कारण आंशिक बेहोशी भी महसूस हुई।

उन्होंने बताया कि उनमें से दो मरीजों को विशेष उपचार के लिए जम्मू के जीएमसी अस्पताल में रेफर किया गया है। यह ई.कोली के कारण जलजनित संदूषण का एक पुष्ट मामला है। अधिकारियों ने बताया कि चिकित्सा दल तुरंत हरकत में आए और ग्रामीणों द्वारा पिए गए पानी के नमूने एकत्र किए। नमूनों में ई.कोली की मौजूदगी की पुष्टि हुई है ।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top