
जम्मू, 27 जून (Udaipur Kiran) । सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत प्रेस सूचना ब्यूरो जम्मू द्वारा शुक्रवार को जिला किश्तवाड़ में ग्रामीण मीडिया कार्यशाला वर्तालाप का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य विषय 11 वर्षों की सुशासन यात्रा रहा, जिसमें केंद्र सरकार की प्रमुख उपलब्धियों और योजनाओं को रेखांकित किया गया। कार्यक्रम में जिला उपायुक्त किश्तवाड़ पंकज कुमार शर्मा, पीआईबी जम्मू की निदेशक नेहा जलाली, अतिरिक्त उपायुक्त पवन कोतवाल, सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
उद्घाटन भाषण में उपायुक्त पंकज शर्मा ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का अहम स्तंभ है जो सरकार की योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन में आई कमियों को उजागर करता है। उन्होंने मीडिया से सहयोग की अपील की ताकि जनकल्याणकारी योजनाएं अधिक प्रभावी ढंग से जनता तक पहुंच सकें। पीआईबी निदेशक नेहा जलाली ने फेक न्यूज़, भ्रामक प्रचार और गलत सूचनाओं पर चिंता जताई और कहा कि मीडिया की भूमिका आज के दौर में और अधिक जिम्मेदार बन गई है। उन्होंने पीआईबी के फैक्ट चेक तंत्र की जानकारी दी और पत्रकारों से आग्रह किया कि वे इस सेवा का उपयोग करके गलत सूचनाओं का पर्दाफाश करें।
एडीसी पवन कोतवाल ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं, ई-ऑफिस प्रणाली, और प्रशासन में पारदर्शिता लाने के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने मीडिया को लोक बहस और जवाबदेही लाने का कारगर माध्यम बताया। सीईओ मासूद हुसैन काज़ी ने नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत नैतिक मूल्यों और व्यावसायिक प्रशिक्षण को शिक्षा में समाहित करने पर जोर दिया। वहीं मुख्य कृषि अधिकारी कौशल चंदेल ने खाद्य सुरक्षा, जल संचयन, जैविक खेती और ड्रोन टेक्नोलॉजी के उपयोग से कृषि सुधारों की जानकारी साझा की।
बागवानी अधिकारी राजा आदिल शेख, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी शाह मोहम्मद, जिला सूचना अधिकारी कुलदीप कुमार, तथा पीआईबी मीडिया एवं संचार अधिकारी जाकिर नज़ीर व मुज़फ्फर वानी ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखे। कार्यशाला में जिले के 50 से अधिक पत्रकारों ने भाग लिया। वर्तालाप को सरकार और मीडिया के बीच सेतु के रूप में सराहा गया। स्थानीय पत्रकारों द्वारा किश्तवाड़ में प्रेस क्लब की मांग उठाई गई, जिस पर डीसी ने सकारात्मक आश्वासन दिया। कार्यशाला के दौरान पत्रकारों ने प्रशासन को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। प्रशासन ने बेहतर समन्वय और सूचना साझेदारी के लिए सुझाव दिए, जिससे मीडिया और प्रशासन के बीच मजबूत संवाद कायम हो सके।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
