Uttar Pradesh

के के हास्पिटल में मनाई गयी डा.के.एम.सिंह की पुण्यतिथि

स्व.के.एम सिंह का चित्र

लखनऊ,27 जून (Udaipur Kiran) । राजधानी लखनऊ स्थित ​के.के.हास्पिटल में शुक्रवार को डा. के.एम.सिंह की पांचवी पुण्यतिथि मनाई गयी। इस अवसर पर अस्पताल के स्टाफ,मरीज और तीमारदारों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

डा.के.के.सिंह ने बताया कि डा.के.एम.सिंह का जन्म 14 अगस्त 1942 को हुआ था। वह केजीएमयू के प्रथम कुलपति थे। केजीएमयू में यूरोलोजी विभाग की स्थापना उन्होंने ही की थी। बाद में के.के.हास्पिटल खोला। उन्होंने के.के.इस्टीट्यूट आफ ​नर्सिंग व पैरामेडिकल की स्थापना की। उन्होंने अपने गृह जनपद देवरिया में भी शिक्षा व चिकित्सा के संस्थान खड़े किए। 27 जून 2020 को उनका निधन हो गया। सभी ने उनके योगदान को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि दी।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top