Uttar Pradesh

यात्रियों की सुविधा में विशेष गाड़ियों के अतिरिक्त फेरों का संचालन

ट्रेन

प्रयागराज, 27 जून (Udaipur Kiran) । रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष गाड़ियों के अतिरिक्त फेरों का संचालन करने का निर्णय लिया है। जिससे यात्रियों के आवागमन में सुविधा होगी।

वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि गाड़ी सं. 04137-04138 ग्वालियर-बरौनी विशेष एक्सप्रेस गाड़ी (सप्ताह में दो दिन) गाड़ी 04137 ग्वालियर से प्रत्येक रविवार व बुधवार को 02 जुलाई से 28 दिसम्बर तक तथा गाड़ी 04138 बरौनी से प्रत्येक सोमवार व गुरूवार को 03 जुलाई से 29 दिसम्बर तक 52 फेरे चलेगी। गाड़ी संरचना में चेयर कार 3, एसी तृतीय 3, स्लीपर 5, सामान्य 7, एसएलआरडी 2 सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।

इसी प्रकार गाड़ी 04151-04152 कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी 04151 कानपुर सेंट्रल से प्रति शुक्रवार को 04 जुलाई से 26 दिसम्बर तक तथा गाड़ी 04152 लोकमान्य तिलक (ट) से प्रति शनिवार को 05 जुलाई से 27 दिसम्बर तक कुल 26 फेरे लेगी। गाड़ी संरचना में एसएलआरडी 2 सामान्य 8, स्लीपर 5, एसी तृतीय 4, एसी द्वितीय 1 सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।

इसी क्रम में गाड़ी 01922 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे विशेष गाड़ी 01921 पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी सुपरफास्ट विशेष गाड़ी (साप्ताहिक) 01922 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से प्रति बुधवार 02 जुलाई से 31 दिसम्बर तक तथा गाड़ी 01921 पुणे से प्रति गुरूवार 03 जुलाई से 01 जनवरी तक कुल 27 फेरे लेगी। गाड़ी संरचना में एसी द्वितीय 1, एसी तृतीय 3, स्लीपर 7, सामान्य 4, एसएलआरडी 2 सहित कुल 17 डिब्बे होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top