
धर्मशाला, 27 जून (Udaipur Kiran) । धर्मशाला के खनियारा स्थित मनूनी खड्ड में हाइड्रल प्रोजेक्ट्स के कामगारों के बाढ़ में बह जाने की दुखद घटना के बाद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवक प्रभावित परिवारों के साथ खड़े हो गए हैं। शुक्रवार को संघ ने इन प्रभावित मजदूरों को सुबह का नाश्ता और आवश्यक खाद्य सामग्री मुहैया कराकर मानवीय सहायता की मिसाल पेश की। इस त्रासदी में अपने परिजनों को खोने वाले और प्रभावित हुए मजदूरों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए आरएसएस के स्वयंसेवक शुक्रवार सुबह ही सक्रिय हो गए। वे सोकनी दा कोट और नाग मंदिर में रह रहे प्रभावितों तक पहुंचे और उन्हें केले, ब्रेड, दलिया, चाय, बिस्किट जैसी खाद्य सामग्री वितरित की। छोटे बच्चों की विशेष जरूरतों का ध्यान रखते हुए दूध और अन्य पोषक खाद्य पदार्थों की भी व्यवस्था की गई।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघ चालक भूषण रैना व विभाग संपर्क प्रमुख अभिषेक ने इस पहल पर बात करते हुए कहा कि, ऐसी आपदा के समय संघ हमेशा प्रभावितों के साथ खड़ा रहता है और सामाजिक कार्यों में आगे रहना ही संघ का असली कार्य है। उन्होंने जोर दिया कि आरएसएस का मूल उद्देश्य समाज सेवा है और संकट की इस घड़ी में वे पीड़ितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
संघ ने आने वाले दिनों में भी प्रभावितों के लिए लंगर जारी रखने की योजना बनाई है और इस संबंध में स्थानीय प्रशासन से बातचीत भी की है। इसके अतिरिक्त, प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता (राहत राशि) प्रदान करने की दिशा में भी संघ विचार कर रहा है, ताकि उन्हें इस मुश्किल समय से उबरने में मदद मिल सके।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
