CRIME

सड़क जाम करने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार

आरोपी

जालौन, 27 जून (Udaipur Kiran) । कोतवाली माधौगढ़ पुलिस ने एक सड़क दुर्घटना में मारे गए युवक के परिजनों और अन्य लोगों द्वारा शव को सड़क पर रखकर जाम लगाने और हंगामा करने की घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। 25 जून 2025 को कोतवाली माधौगढ़ थाना क्षेत्र के गाँव बंगरा के निवासी अंकित राजपूत (22 वर्ष) का शव बंगरा-कुदारी रोड के किनारे एक खंती (गड्ढे) में पड़ा मिला। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचने पर पाया गया कि मृतक का शव मुँह के बल पड़ा था और उसके पास एक क्षतिग्रस्त प्लेटिना मोटरसाइकिल (UP-92-AP-9895) भी मौजूद थी। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर पंचनामा तैयार किया और शव को मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार मौत का कारण सड़क दुर्घटना पाया गया। 26 जून 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि मृतक के परिजनों और कुछ अन्य लोगों ने बंगरा-माधौगढ़ रोड पर मृतक का शव रखकर और मोटरसाइकिलों को अवरुद्ध कर सड़क जाम कर दिया। आरोपियों ने नारेबाजी और हंगामा करते हुए आम जनता के आवागमन में बाधा उत्पन्न की। क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ राम सिंह और थाना प्रभारी की टीम ने तुरंत मौके पर पहुँचकर जाम हटवाया और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। बाद में, पुलिस की मौजूदगी में मृतक के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया। इस घटना में 41 लोगों के खिलाफ कोतवाली माधौगढ़ में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने थाना क्षेत्र में छापेमारी करते हुए शुक्रवार को तीन आरोपियों अंकित राजावत (24 वर्ष),अवनीश कुमार उर्फ राज राजावत (19 वर्ष), अमन राजावत (21 वर्ष) को गिरफ्तार किया, जबकि अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है। वहीं, क्षेत्राधिकारी राम सिंह ने बताया कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने, सड़क जाम करने या जनता को परेशान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की कार्रवाई जारी है।

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top