
लखनऊ, 27 जून (Udaipur Kiran) । गुडम्बा थाना क्षेत्र स्थित अर्जुनगंज एन्क्लेव फेज दो में किराये के मकान में रहने वाले व्यवसायी उमाशंकर सिंह की हत्या का खुलासा पुलिस ने शुक्रवार को कर दिया है। हत्या लेन-देन को लेकर हुई थी। पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया औजार भी बरामद कर लिया है।
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि मूलरूप से सुलतानपुर जिले के रहने वाले ठेकेदार उमाशंकर सिंह कुर्सी रोड स्थित अर्जुनगंज एन्क्लेव फेज दो में किराये के मकान में रहते थे। उनके शव 24 जून को बिस्तर पर मिला था। काम करने वाली युवती की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। उमाशंकर की पत्नी ममता सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
थाना प्रभारी प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया ने सर्विलांस सेल और क्राइम टीम के सहयोग से हत्या की घटना के खुलासे में जुट गई। पुलिस ने छानबीन के दौरान मिले इनपुट के आधार पर सुलतानपुर निवासी संजय चौहान उसके भाई शिवा सिंह उर्फ शिवराम सिंह, प्रतापगढ़ निवासी कविनंदन सिंह उर्फ छोटू और उसके भाई अभिनंदन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से मिले बैग से हत्या में इस्तेमाल दो चापड़, सूजा, खून से सना कुर्ता मिला है।
अभियुक्त संजय और भाई शिवा ने बताया कि एक साल पहले उमाशंकर सिंह से व्यवसाय के लिए दस टके ब्याज पर 60 लाख रुपये लिए थे। पैसे के बदले व्यवसायी ने उनके 12 बीघे की खेती अपने पास रखवा ली थी। कुछ माह बीतने के बाद उमाशंकर सिंह पैसे के लिए उन्हें प्रताड़ित् करने लगा। मां—बहन की गालियां देता था। इसी वजह से उन लोगों ने योजना के तहत 24 जून की रात को एक साथ बैठकर उमाशंकर के साथ उसके घर में पार्टी की। दारू पी। विरोध करने पर उन लोगों ने उमाशंकर की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
(Udaipur Kiran) / दीपक
