Madhya Pradesh

गुनाः हैजा फैलने से दो की मौत, 25 से ज्यादा बीमार

हैजा फैलने से दो की मौत, दर्जनों बीमार
हैजा फैलने से दो की मौत, दर्जनों बीमार

गुना, 27 जून (Udaipur Kiran) । जिले के बमोरी इलाके के मुहाल कॉलोनी में हैजा फैलने का मामला सामने आया है। जहां 2,3 दिन पहले एक महिला की उल्टी दस्त से मौत के बाद बीते रोज बी एक अन्य महिला की भी गुना में उपचार के दौरान मौत होने की जानकारी मिली है। जिसका अंतिम संस्कार आज सुबह किया गया है, वहीं 45 ग्रामीण बीमार हैं। उन्हें उल्टी, दस्त की शिकायत हो रही है। बीमार होने की वजह दूषित पानी को बताया जा रहा है। इनमें से कईयों को जिला चिकित्सालय और कुछ लोगों को शहर के एक निजी चिकित्सालय में भी भर्ती कराया गया है। पूरे मामले में हैरत की बात यह है कि पूरा वाकया सामने आने के बाद बैठे चिकित्सा अधिकारी गांव महामारी विशेषज्ञ सहित टीम के पहुंचने की बात कहते रहे, जबकि हकीकत यह रही दोपहर 1.30 बजे तक प्रभावित गांव में ए सीएचओ और दो आशा कार्यकर्ता ग्रामीणों की सुध ले रही थी।

उल्टी-दस्त का शिकार हुए ग्रामीण

बमोरी इलाके के मुहाल कॉलोनी गांव में दो-तीन दिन से ग्रामीण उल्टी-दस्त का शिकार है। इसमें बच्चे, महिलाएं भी शामिल हैं। इसके बाद उन्हें प्राथमिक इलाज के लिए बमोरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। कुछ मरीजों को जिला अस्पताल भेजा गया। बीमारी के कारण एक 70 वर्षीय ग्रामीण की मौत हो गई। बमोरी बीएमओ लक्ष्मी कुमार ने बुजुर्ग की मौत की पुष्टि की है। इसके अलावा एक महिला उर्मिला बाई की भी उल्टी दस्त की शिकायत के बाद तीन दिन पहले मौत हो जाना सामने आया। वही एक अन्य महिला की भी गत दिवस गुना चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद आज सुबह गांव में उसका अंतिम संस्कार क किया गया है। उसका नाम श्याम बिहारी बाई के रूप में सामने आया है।

इस मामले में प्रभारी सीएमएचओ आरआर माथुर ने बीमारी से मौत को नकाराते हुए कहा कि अब गांव में सामान्य स्थिति है। सूचना मिलते ही हमारी टीम गांव में पहुंची है और उपचार कर रही है। इसमें कोई भी जनहानि नहीं हुई है। जो मौतें हुई हैं वह सामान्य मौतें हैं। इसके साथ ही शहर के एक निजी चिकित्सालय में 4 वर्षीय देव खोट, 55 वर्षीय सुनील जादव, विनोद शहरिया, विक्की, राधा, महेंद्र सहित 7 लोगों को भर्ती कराया गया है। जबकि उल्टी दस्त से प्रभावित कुछ लोगों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भी भर्ती कराया गया है। शुक्रवार सुबह प्रशासनिक टीम सक्रिय हुई। पानी के लिए मुहालपुर कॉलोनी और इसके पठार पर रहने वाले लोगों ने से बड़ी संख्या में इसके सैंपल लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में भेजा गया है। टीम ने हैंडपंप के पानी के नमूने लेकर उसे सील कर दिया है।

दूषित पानी पीने से फैला हैजा:

इस संदर्भ में गुना में इलाज करा रहे प्रभावितों ने बताया कि गांव में नल जल योजना से पेयजल की सप्लाई दी जाती है, जिसके लिए पानी की टंकी बनी हुई है, जिसकी निर्माण के बाद से आज तक सफाई नहीं हुई है। इसीलिए बारिश में टंकी का दूषित पानी पीने से प्रोपर गांव में ओर पठार पर रहने वालों में से कई लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत 4,5 दिन से हो रही है, जो कि अपना अपना इलाज करा परि रहे हैं। वहीं इस संदर्भ में सूत्रों की मानें तो अभी हाल में बारिश के दौरान चार गांव में तीन दिन तक बिजली नहीं थी। जिसकी वजह से नलों से पेयजल राव की आपूर्ति नहीं हो पाई थी। लेकिन इस बीच गांव में लगा एक हैंड पंप जो हेम कि पहले से बंद था, लेकिन बारिश के बाद संभवत: जल स्तर बढ़ जाने के कारण हैंड पंप पानी देने लगा था, लोगों ने इसी हैंड पंप के पानी का उपयोग किया क है, जिसे कि पीने के लिए भी उपयोग किया गया है। इसीलिए इसके पानी के व दूषित होने की वजह से गांव में हैजा जैसी स्थिति बनी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिषेक शर्मा

Most Popular

To Top