
सोनीपत, 27 जून (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार की जन समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को
राज्य मंत्री गौरव गौतम ने सोनीपत में जिला स्तरीय ग्रीवांस मीटिंग की अध्यक्षता की,
जहां उन्होंने जन शिकायतों की गहनता से सुनवाई करते हुए त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
इसके साथ ही पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने राज्य व राष्ट्रीय मुद्दों पर बेबाकी
से अपनी राय रखी।
सोनीपत में आयोजित ग्रीवांस मीटिंग में गौरव गौतम ने 23 शिकायतों
की सुनवाई की, जिनमें से 18 का मौके पर ही निपटारा किया गया, जबकि 5 मामलों में जांच
के आदेश दिए गए। एसवाईएल नहर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हरियाणा को
उसके हिस्से का पानी दिलाने के लिए सकारात्मक प्रयास कर रही है।
हिसार यूनिवर्सिटी विवाद पर उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार
के दो मंत्री छात्रों से लगातार संवाद कर रहे हैं, लेकिन कुछ राजनीतिक तत्व इस मामले
को भटकाना चाहते हैं। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे ऐसे लोगों के बहकावे में न
आएं।
सोनीपत के जिला उपायुक्त के पीए शशांक की गिरफ्तारी पर उन्होंने
कहा कि भ्रष्टाचार करने वाला कोई भी व्यक्ति बच नहीं पाएगा। इटावा हिंसा को लेकर उन्होंने
समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि जनता उन्हें
फिर सबक सिखाएगी।
खेल क्षेत्र को लेकर मंत्री ने बताया कि राज्य में लगभग
2000 खेल नर्सरियां स्थापित की गई हैं, जो खिलाड़ियों की प्रतिभा को संवारने में सहायक
होंगी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को हर प्रकार की आधारभूत सुविधा, प्रशिक्षण और इंफ्रास्ट्रक्चर
उपलब्ध कराया जा रहा है। स्पोर्ट्स कोटे से ग्रुप डी में नियुक्त कर्मचारियों की वेतन
समस्या पर उन्होंने कहा कि वेरिफिकेशन पूरा हो चुका है, अब वेतन भुगतान जल्द होगा।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की
जड़ें हरियाणा में कमजोर हो चुकी हैं, वह केवल मीडिया बयानबाजी तक सिमट गई है। जन समस्याओं
का समाधान, भ्रष्टाचार पर वार और खेलों को नई रफ्तार—गौरव गौतम
की स्पष्ट कार्यशैली का प्रमाण।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
