HEADLINES

बालिकाओं से छेड़छाड़ मामला : बाल कल्याण समिति ने लिया प्रसंज्ञान

jodhpur

थानाधिकारी से मांगी तथ्यात्मक रिपोर्ट, नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश

जोधपुर, 27 जून (Udaipur Kiran) । बाल कल्याण समिति (न्यायपीठ) जोधपुर ने कोचिंग से लौट रही दो नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में प्रसंज्ञान लिया है।

समिति अध्यक्ष विक्रम चेतन सरगरा ने बताया कि संबंधित पुलिस थाना से इस मामले में दर्ज एफ.आईआर की प्रति प्राप्त कर थानाधिकारी को पत्र प्रेषित कर निर्देशित किया गया है कि नियमानुसार कार्रवाई कर तथ्यात्मक रिपोर्ट इस कार्यालय के समक्ष अविलम्ब भिजवाना सुनिश्चित करावें। साथ ही आवश्यकता होने पर नाबालिग छात्राओं को काउन्सलिंग के लिए भिजवाए। कार्यालय में बैठक के दौरान समिति सदस्य बबीता शर्मा, जय भाटी, गंगाराम देवासी, अनिल मरवण उपस्थित रहे।

यह था मामला :

दरअसल सत्रह वर्षीय एक किशोरी ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि 23 जून दोपहर करीब ढाई-पौने तीन बजे वह कोचिंग से लौट रही थी। ब्रिज के पास रेलवे लाइन क्रॉस कर पीजी हॉस्टल की तरफ जा रही थी। रेलवे लाइन की दीवार के पास कॉलोनी की साइड में एक युवक नग्न खड़ा था। उसकी उम्र करीब 25-30 साल थी। उसने गलत काम करने की नीयत से किशोरी को पकड़ा और गलत तरीके से छूने लगा। मदद के लिए जैसे ही किशोरी चिल्लाई तो युवक ने उसके मुंह पर मुक्का मार दिया। इससे छात्रा का चश्मा टूट गया। दोनों के बीच करीब पांच मिनट तक हाथापाई हुई। किशोरी किसी तरह खुद को छुड़ाकर भाग गई। दूसरी किशोरी ने भी 25 जून को रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह तीन बजे हॉस्टल से लौट रही थी। तब उसी युवक ने कोचिंग सेंटर से उसका पीछा किया। वह रेलवे ट्रैक पार कर भागी तो उसने पीछे से किशोरी को पकड़ लिया। अश्लील हरकतें करने की कोशिश की। वह अपने आप को छुड़ाकर वहां से भागकर हॉस्टल आई।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top