Assam

रेलवे ट्रैक के पास मिला युवती का शव

इटानगर, 27 जून (Udaipur Kiran) । अरुणाचल प्रदेश के दोईमुख के कोलमा इलाके के पास

चलती ट्रेन से कथित तौर पर कूदने के बाद करीब 20 वर्षीय एक युवती की मौत हो गई। दोईमुख पुलिस के अनुसार घटना आज सुबह करीब 7 बजे हुई, जब दोनी पोलो एक्सप्रेस गुवाहाटी से नाहरलागुन जा रही थी।

पुलिस ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिली और वे मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें रेलवे ट्रैक के पास शव पड़ा मिला। युवती को घटनास्थल पर ही मृत

घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान काजल परियाक के रूप में हुई है, जो अरुणाचल प्रदेश के बाजिलान थाने के अंतर्गत तारासो गांव की निवासी कालू

परियाक की बेटी थी।

वह दोईमुख में एक घर में घरेलू सहायिका के रूप में काम करती

थी। पुलिस के अनुसार, जिस परिवार के लिए वह काम करती थी, उन्होंने बीती देर रात उसके लापता होने की सूचना दी और आज सुबह स्थानीय पुलिस

थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, उन्हें पता नहीं

था कि उसकी पहले ही मौत हो चुकी है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए टोमो रीबा इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज

(ट्रिम्स) भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि दोईमुख पुलिस थाना

में एक अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना के कारणों का पता

लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / तागू निन्गी

Most Popular

To Top