ENTERTAINMENT

रणदीप हुड्डा ने मुंबई में खरीदा लग्जरी फ़्लैट

रणदीप हुड्डा

बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने हाल ही में मुंबई के अंधेरी वेस्ट के वर्सोवा इलाके में एक शानदार अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत करीब 5.63 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस डील को उन्होंने जून की शुरुआत में फाइनल किया था। रणदीप का यह नया घर बियांका सोसायटी में स्थित है। इस प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री के दौरान रणदीप ने 33.78 लाख रुपये का स्टांप शुल्क और 30,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क अदा किया है। यह आलीशान अपार्टमेंट न केवल उनकी मेहनत की पहचान है, बल्कि अब वह इसे अपने सपनों का आशियाना मान रहे हैं।

रणदीप हुड्डा अब एक बेहद खास और देशभक्ति से भरपूर प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं। वह भारतीय सेना के सबसे साहसिक अभियानों में से एक को बड़े पर्दे पर जीवंत करने जा रहे हैं। इस फिल्म का नाम है ‘ऑपरेशन खुकरी’। यह फिल्म साल 2000 में पश्चिमी अफ्रीका के सिएरा लियोन में हुए एक वास्तविक सैन्य अभियान पर आधारित है, जब भारतीय सेना के 233 जवानों को विद्रोही बलों ने बंधक बना लिया था। रणदीप इस ऐतिहासिक ऑपरेशन से बेहद प्रभावित हैं और इसे बड़े पर्दे पर उतारना उनके लिए एक सम्मान की बात मानते हैं।———–

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top