
पूर्णिया, 27 जून (Udaipur Kiran) ।
जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर आपदा पीड़ितों को शीघ्र सहायता पहुंचाने की प्रक्रिया तेज़ कर दी गई है। इसी क्रम में आज बायसी अंचलाधिकारी द्वारा दो आपदा प्रभावित परिवारों को अनुग्रह अनुदान राशि के रूप में सहायता प्रदान की गई।
पहला मामला ककहरवा, खपड़ा के निवासी स्वर्गीय अनायत पिता मो. सब्बीर का है, जिनकी डूबने से मृत्यु हो गई थी। उनके निकटतम आश्रित सब्बीर अहमद (पिता – मो. सगीर) को 4 लाख की अनुग्रह राशि का चेक सौंपा गया।
दूसरे मामले में चौक पानी सदरा, बायसी नगर पंचायत निवासी स्वर्गीय रजीब (पिता – स्व. कमरुल) की भी पानी में डूबने से मौत हो गई थी। उनके निकटतम आश्रित चुन्नी खातून (पति – स्व. कमरुल) को भी 4 लाख का चेक प्रदान किया गया।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आपदा से पीड़ित हर व्यक्ति को प्राथमिकता के आधार पर राहत दी जाएगी। इस कार्य में तत्परता दिखाने वाले अंचल अधिकारी बायसी की सराहना की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह
