
नई दिल्ली, 27 जून (Udaipur Kiran) । विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने अपने ईरानी समकक्ष अब्बास अराघची के साथ शुक्रवार को बातचीत की और भारतीयों की सुरक्षित निकासी में उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स पर इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि बातचीत में उन्हें वर्तमान की जटिल परिस्थिति में ईरान का नजरिया और सोच जानने को मिली।
उल्लेखनीय है कि ईरान और इजरायल के बीच हाल ही में युद्ध विराम की घोषणा हुई है। संघर्ष के दौरान भारत ने वहां रह रहे कई भारतीयों की सुरक्षित स्वदेश वापसी सुनिश्चित कराई है।
———–
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा
