
रांची, 27 जून (Udaipur Kiran) । ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की 29 जून को होनेवाली बैठक को स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शुक्रवार को दी है।
उन्होंने बताया कि महासंघ का संरक्षक कमलाकांत का निधन हो गया है। साथ ही संघ के सचिन रमाशंकर सिंह के पिता का भी देहांत हुआ है। सोनी ने बताया कि जगन्नाथ मेला और लगातार बारिश के कारण संघ ने बैठक को स्थगित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि बैठक की अगली तिथि के लिए संघ के अन्य पदाधिकारियों से सहमति बनाकर जल्द घोषणा की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
