
अररिया, 27 जून (Udaipur Kiran) ।
बिहार के जाने माने लोक नाट्य कलाकार ओमप्रकाश सोनू को कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान को लेकर ग्लोबल यूनिवर्सिटी ऑफ बोस्टन के द्वारा यू हे डॉक्टरेट की मानद उपाधि से अलंकृत किया गया।
यह सम्मान उन्हें गोवा शहर के सी बिच स्थित सभागार में आयोजित भव्य कार्यक्रम में दिया गया।यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की उपाधि के साथ प्रशस्ति पत्र,मेडल, गाउन आदि प्रदान कर सम्मानित किया।कार्यक्रम में भारत के विभिन्न प्रांतों के साथ अमेरिका,अफ्रीका,श्री लंका सहित कई देशों के लोगों ने शिरकत की थी।
डॉक्टरेट की उपाधि से अलंकृत होने के बाद ओमप्रकाश सोनू के अररिया आगमन पर शुक्रवार को नगर परिषद के उपाध्यक्ष गौतम कुमार साह,जस्टिस जुवेनाइल बोर्ड के सदस्य दीपक कुमार वर्मा रिंकू,विकाश कुमार झा,पार्षद प्रतिनिधि डब्लू झा,अभिषेक कुमार आदि ने श्री सोनू को बुके और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और इसे अररिया की धरती के लिए अतुल्य करार दिया।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
