Bihar

(अपडेट) लेखपाल के ठिकानों पर ईओयू ने कसा शिकंजा

प्रतीकात्मक तस्वीर
छापेमारी करते ईओयू की टीम

पूर्वी चंपारण,27 जून (Udaipur Kiran) । आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम शुक्रवार की सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए मोतिहारी में राज्य खाद्य निगम के लेखपाल के पद पर पदस्थापित लेखपाल राजेश कुमार के मोतिहारी समेत छह ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है।

मिली जानकारी के अनुसार रोहतास में पोस्टिंग के दौरान ईओयनू आय से 201.94 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में राजेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया था।जिसके बाद कोर्ट से सर्च वारंट प्राप्त कर उक्त कारवाई की जा रही है।

छापेमारी लेखपाल के पटना, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में स्थित कुल छह ठिकानों पर जारी है। जिसमें उनके आवास, पैतृक घर, रिश्तेदारों के ठिकाने शामिल है। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान संदिग्ध लेन-देन से संबंधित कागजात और जमीन से जुडे दस्तावेज बरामद हुए हैं।

ईओयू के अधिकारियों के अनुसार जांच में राजेश कुमार के द्धारा नगद लेन-देन, अचल संपत्ति में निवेश करने के प्रमाण मिले है।इसके साथ ही उन्होने कई फर्जी खातों के माध्यम से काले धन को वैध बनाने की भी कोशिश की है। इसके अलावा उनके कुछ करीबी रिश्तेदारों के नाम पर भी संपत्तियां मिली है,जिसकी जांच की जा रही है।

संपत्ति का सटीक मूल्यांकन के बाद

उनके खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top