Uttar Pradesh

उत्कर्ष सिंह ने बढ़ाया एमजीयूजी का मान

उत्कर्ष सिंह ने बढ़ाया एमजीयूजी का मान*

गोरखपुर, 27 जून (Udaipur Kiran) । महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) के छात्र उत्कर्ष सिंह ने ‘छात्र-पुलिस अनुभवात्मक प्रशिक्षण फेज 2.0’ में सोशल मीडिया पोस्टिंग श्रेणी में प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में संचालित की गई। उत्कर्ष एमजीयूजी में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक हैं। उत्कर्ष सिंह को प्रशस्ति पत्र उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक (नियम एवं ग्रंथ विभाग) द्वारा जारी किया गया जिसे कुलपति डॉ. सुरिंदर सिंह एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय आनंद शाही द्वारा प्रदान किया गया।

कुलपति ने उत्कर्ष के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्रों में आत्मविश्वास, अनुशासन, नेतृत्व व सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना का विकास करते हैं। ऐसे छात्र भविष्य में पुलिस मित्र बनकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सक्षम होंगे। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अखिलेश कुमार दुबे, कृषि संकायाध्यक्ष डॉ. विमल दुबे आदि ने उत्कर्ष को बधाई दी है।

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top