
झज्जर, 27 जून (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ़ के पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्र ने गुरुवार की मध्य रात्रि को बहादुरगढ़ शहर के लाइनपार, आसौदा और सेक्टर-6 थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थानों के भवन और थाना की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए प्रत्येक थाना के एमएचसी कक्ष के रिकॉर्ड और थाने में तैनात कर्मचारी के हाजिरी रजिस्टर इत्यादि की बारीकी से जांच की।
निरीक्षण करते हुए डीपी मयंक मिश्र ने थाना प्रबंधकों को थाना के रिकॉर्ड को सुरक्षित व तरतीब से रखने और थाना प्रांगण में साफ सफाई व सुंदरता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने थाना में बिजली व्यवस्था को सुचारू व दुरुस्त करवाने के लिए भी कहा। उन्होंने थाना प्रभारी व थाना में तैनात अनुसंधान अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि थाना में कोई भी कार्य लंबित नहीं रहना चाहिए। सभी कार्य समय अनुसार पूर्ण किए जाएं। थाना में आई किसी भी तरह की शिकायत पर तुरन्त कार्रवाई करके संबंधित अनुसंधानकर्ता को सौंपा जाए। कोई भी शिकायत किसी भी परिस्थिति में लंबित नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की गहन जांच करने के निर्देश दिए। इसी दौरान उन्होंने ईआरवी गाड़ियों की भी जांच की और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा की आप अपने-अपने एरिया में 24 घंटे ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से ड्यूटी करें और आमजन की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेें।
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
