Haryana

फरीदाबाद : जेजेपी जिलाध्यक्ष पर हमले की एसआईटी करे जांच और दोषियों पर हो कार्रवाई : दुष्यंत चौटाला

जेजेपी जिलाध्यक्ष से मुलाकात करते पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने जेजेपी जिलाध्यक्ष से की मुलाकात, जाना कुशलक्षेम

फरीदाबाद, 27 जून (Udaipur Kiran) । हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि आज प्रदेश की कानून व्यवस्था का बुरा हाल हो गया है। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल से लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं। दुष्यंत चौटाला शुक्रवार को फरीदाबाद में बदमाशों के जानलेवा हमले के बाद अस्पताल में भर्ती जेजेपी जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी से मिलने पहुंचे और उनका हालचाल जाना। पत्रकारों से रूबरू होते हुए पूर्व डिप्टी सीएम ने घटना की निंदा की और कहा कि सरेआम गुंडे बुलाकर 15-20 लोगों ने जेजेपी के जिलाध्यक्ष के साथ मारपीट की। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने में देरी की जबकि सीएम नायब सैनी पुलिस पर गर्व करने की बातें करते है। दुष्यंत चौटाला ने मांग करते हुए कहा कि इस घटना की जांच के लिए एसीपी रैंक के वरिष्ठ अधिकारी की अध्यक्षता में एक एसआईटी बनाई जाए और सभी आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री शराब ठेकेदारों को सुरक्षा देने की बात करते हैं, जबकि रोजाना आम नागरिक आपराधिक घटनाओं के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बदमाशों द्वारा छोटे व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है इसलिए कानून व्यवस्था संभालने के लिए सरकार को अनुभवी पुलिस अधिकारियों को मैदान में उतारना होगा। एचएयू छात्रों के मामले में चौटाला ने कहा कि पहले तो अपना हक मांग रहे छात्रों पर प्रशासन द्वारा लाठीजार्च किया गया और उसके बाद जब छात्रों ने एकजुट होकर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई, तो उनके साथ सरकार द्वारा गठित कमेटी ने झूठा आश्वासन देकर धोखा किया।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top