Haryana

पलवल: जिले में हर दुर्घटना संभावित जगह को किया जाए दुरुस्त : हरीश कुमार वशिष्ठ

जिला सडक़ सुरक्षा समिति व सुरक्षित वाहन पॉलिसी को लेकर हुई समीक्षा बैठक

पलवल, 27 जून (Udaipur Kiran) । पलवल जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति व सुरक्षित वाहन पॉलिसी को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला में ब्लैक स्पॉट प्वाइंट, जहां दुर्घटना होने का अधिक अंदेशा हो, की पहचान करके उनको दुरुस्त करने पर जोर दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर संबंधित विभाग और एजेंसी लगातार आवश्यक कार्य व मॉनीटरिंग करते रहें। इसमें लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए।

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने सड़क सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय राज मार्गों के दोनों ओर बनाए गए ढाबों की जांच की जाए और यदि कोई ढाबा बिना अनुमति के बनाया गया है तो उन पर निर्धारित नियमों के तहत त्वरित कार्रवाई की जाए। इसके अलावा नियमों के विरुद्ध बनाए गए शराब के ठेकों पर भी कार्रवाई करते हुए बंद करवाया जाए। उन्होंने कहा कि आमजन के जीवन की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए यह सुनिश्चित करें कि जिला के किसी भी मार्ग पर ब्लैक स्पॉट न हो। उन्होंने सभी रोड एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला में सड़कें पूरी तरह से दुरुस्त होनी चाहिए।

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top