
मऊ, 27 जून (Udaipur Kiran) । भड़काऊ भाषण मामले में पूर्व विधायक अब्बास अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मऊ के अपर जिला जज एमपी-एमएलए कोर्ट में अब्बास अंसारी की सजा पर स्टे संबंधी अपील के मामले में आज होने वाली सुनवाई अब कोर्ट के पास समय कम होने के कारण सोमवार 30 जून को होगी। इस मामले बीती 31 मई को मऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने अब्बास अंसारी को दाे साल की सजा सुनाई है। अब्बास पूर्व विधायक स्वर्गीय मुख्तार अंसारी के बेटे हैं।
सरकारी अधिवक्ता ने बहस पूरी होने के बाद इसके लिए कोर्ट से अगली तारीख 30 जून को मांगा जो न्यायालय ने विचार करते हुए अगली सुनवाई की तारीख तय कर दी। खास बात यह रही की पिछले डेट को वादी मुकदमा एसआई बिंदु कुमार भी अदालत में उपस्थित हुए। उनके अधिवक्ता ने अदालत में अब्बास अंसारी के सजा और दोष सिद्ध को निरस्त करने संबंधी अपील का मेमो दाखिल किया। साथ में जमानत अर्जी के भी मेमो की कॉपी ली।
बिंदु कुमार के अधिवक्ता ने अदालत से कहा कि वह 30 जून को अपनी बहस प्रस्तुत करेंगे।
सरकारी अधिवक्ता राजेश पांडे ने बताया की बहस पूरी हो गई है, लेकिन न्यायालय के पास समय के कमी के कारण आंशिक बहस हो पाई। इसके बाद अधिवक्ता ने न्यायालय से 30 जून का समय मांगा और न्यायालय ने उसे मंजूर कर दिया। फिलहाल इस बहुचर्चित मामले में अदालत के निर्णय 30 जून को सबको इंतजार रहेगा ।
उल्लेखनीय है कि, 31 मई को एमपी-एमएलए कोर्ट ने अब्बास अंसारी व उनके इलेक्शन एजेंट मंसूर अंसारी को दाे साल की सजा व आर्थिक दंड लगाया था। इस फैसले के खिलाफ अब्बास अंसारी ने ऊपरी अदालत में स्टे के लिए अपील दायर किया था । अपर जिला जज एमपी एमएलए राजीव वत्स के अदालत ने आज की कार्रवाई को सुनते हुए 30 जून अगली सुनवाई की तिथि तय की है।
—————
(Udaipur Kiran) / वेद नारायण मिश्र
