Uttar Pradesh

दरवाजे पर कूड़ा फेंकने को लेकर भिड़े चाचा-भतीजा, जमकर चले लाठी-डंडे, पांच घायल, दो ट्रामा सेंटर रेफर

मीरजापुर, 27 जून (Udaipur Kiran) । राजगढ़ थाना क्षेत्र के हिनौता गांव में शुक्रवार को कूड़ा फेंकने की मामूली बात ने इतना तूल पकड़ लिया कि चाचा-भतीजे के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इस मारपीट में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ लाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर घायलों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की शुरुआत उस वक्त हुई जब गांव निवासी 37 वर्षीय हेमंत लाल के दरवाजे पर कूड़ा फेंकने को लेकर उनका अपने ही भतीजे से विवाद हो गया। देखते ही देखते कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे। मारपीट में हेमंत लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। पति की पिटाई होती देख बीच-बचाव को पहुंचीं हेमंत की पत्नी 35 वर्षीय सरोज देवी को भी गहरी चोटें आईं। आसपास के लोगों ने दोनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। दूसरी ओर, भतीजे के पक्ष से लालबहादुर, रितेश और सीता देवी भी चोटिल हुए हैं। सभी घायलों का प्राथमिक इलाज सीएचसी राजगढ़ में किया गया, जबकि सरोज देवी और हेमंत की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। घटना के बाद दोनों पक्षों ने राजगढ़ थाने में एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजगढ़ थाना प्रभारी रणविजय सिंह ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है। दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गांव में इस घटना को लेकर तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस की एक टीम गांव में जाकर स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top