Uttar Pradesh

वाराणसी पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान,एयरपोर्ट पर स्वागत

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान का स्वागत करते भाजपा नेता

—आपातकाल से संबंधित चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे

वाराणसी,27 जून (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार अपरान्ह में वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तर राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय मंत्री व

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की गर्मजोशी से पुष्पगुच्छ देकर अगवानी की।

एयरपोर्ट पर स्वागत करने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, शोभनाथ यादव, संजय यादव, पार्टी के प्रोटोकॉल प्रभारी शैलेश पाण्डेय आदि शामिल रहे। एयरपोर्ट से केन्द्रीय कृषि मंत्री शहर के लिए रवाना हो गए। केन्द्रीय मंत्री नगर निगम के सामने शहीद पार्क में सूचना विभाग की ओर से लगाए गए आपातकाल से संबंधित चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद कई कार्यक्रमों में भागीदारी करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top