Madhya Pradesh

छतरपुर: संदिग्ध हालात में मिला पटवारी और दोस्त का शव, पत्नी ने विधायक पर लगाया पति का ट्रांसफर नहीं रुकवाने का आरोप

संदिग्ध हालात में मिला पटवारी और दोस्त का शव

छतरपुर, 27 जून (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के छतरपुर में शुक्रवार सुबह एक खेत में पटवारी और उसके दाेस्त का शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनाें के मुताबिक दाेनाें गुरुवार शाम काे घूमने के लिए खेत की ओर गए थे, लेकिन वापस नहीं लाैटे। सुबह जब लाेगाें ने तलाश किया ताे दाेनाें के शव खेत में मिले। मृतक पटवारी की पत्नी बीजेपी की जिला उपाध्यक्ष हैं और अपनी ही पार्टी के विधायक अरविंद पटेरिया पर पति का ट्रांसफर नहीं रुकवाने के आरोप लगाए हैं। इसका पति की मौत से कनेक्शन होने का दावा भी किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दरअसल पटवारी प्राण सिंह (50) और उनके दोस्त छन्नू यादव (45) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। दोनों के शव शुक्रवार सुबह एक खेत में मिले। शरीर पर चोटों के निशान हैं। प्राण सिंह के बेटे कमलेश ने बताया कि पिता देर रात तक नहीं लौटे तो मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया। दोनों का मोबाइल स्विच ऑफ आता रहा। रातभर खराब मौसम होने की वजह से तलाशने नहीं जा पाए। सुबह दोनों खेत में मिले। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कमलेश ने कहा कि पिता के गले और उनके दोस्त छन्नू के कान और पैरों में खून के निशान मिले हैं। मारपीट के संकेत हैं।

परिजनाें ने जताई हत्या की आशंका, जांच की मांग

मृतक पटवारी प्राण सिंह की पत्नी पार्वती आदिवासी बीजेपी की जिला उपाध्यक्ष हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष रही हैं। उन्होंने राजनगर से बीजेपी विधायक अरविंद पटेरिया पर पति का ट्रांसफर नहीं रुकवाने के आरोप लगाए हैं। उन्हाेंने बताया कि मेरे पति 3 दिन की छुट्‌टी तहसीलदार से लेकर आए हैं। शाम को करीब 4 बजे बोले कि 3 हजार रुपए दे दो। सेट ला देते हैं तो कल खेत की जुताई हो जाएगी। हम बोवनी करा देते हैं। फिर वे छन्नू को लेकर चले गए। रातभर इंतजार किया लेकिन नहीं आए। सुबह भी फोन बंद आया तो बेटे को खेत में भेजा। पार्वती ने कहा कि उनका बक्सवाहा ट्रांसफर कर दिया था। परसों-नरसों जॉइन करके आए थे। बड़ी गाड़ी से गए थे। अरविंद पटेरिया का लेटर हेड लगा है। उन्हीं ने फिंकवाया था। हमने उनको फोन लगाया कि फोन उठा लें तो कहें कि भाई साहब, हम आपसे जुड़े हैं। पार्टी के ही हैं। तुम छतरपुर या सटई कर दो, पर उन्होंने फोन नहीं उठाया। पार्वती ने कहा कि पार्टी के लोगों ने ही उनके पति का ट्रांसफर करवाया और अब आदिवासी होने के कारण कोई सहयोग नहीं कर रहा है। यह हत्या का मामला है और उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है।

इधर इस पूरे मामले पर बमीठा टीआई आशुतोष श्रुतिया ने कहा कि दोनों के शव पटवारी के खेत पर स्थित निर्माणाधीन मकान में मिले हैं। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। पीड़ित पक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top