Madhya Pradesh

शहडाेल : रफ्तार का कहरः नशे में धुत चालक ने सड़क किनारे बैठे 8 गायों को कुचला, मौत

माैके पर मृत पडी गाय
मिनी ट्रक

शहडोल, 27 जून (Udaipur Kiran) । बुढ़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत ललापुर के पास शुक्रवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर नशे में धुत मिनी ट्रक चालक ने सड़क किनारे बैठे 8 मवेशियों को बेरहमी से रौंद दिया। इस हादसे में 8 मवेशियों की मौके पर ही तड़प-तड़पकर मौत हो गई, जिनमें कुछ गर्भवती गायें भी शामिल थीं।

ट्रक चालक नशे में था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक पूरी तरह नशे में था और बिना किसी नियंत्रण के वाहन दौड़ा रहा था, रास्ते में बैठे बेजुबान मवेशियों को उसने एक के बाद एक कुचल दिया। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। गौसेवकों ने मिनी ट्रक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।आरोपी के खिलाफ गौवंश संरक्षण अधिनियम और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद स्थानीय गौ सेवकों और ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ज्ञात हो कि इन दिनों हो रही बारिश के चलते मवेशी सड़कों पर शरण लेते हैं। मगर हाईवे पर वाहन चालकों की तेज रफ्तार और लापरवाही इन बेजुबानों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि हाईवे किनारे बैरिकेड्स या चेतावनी बोर्ड लगवाए जाएं, जिससे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top